21 जनवरी शिवपुरी जैन स्थानक लुधियाना

जैसा चाहो वैसा बनो
जैनाचार्य श्री ज्ञानचंद्र जी महाराज सा.
जो तुम सोचते हो, वो हो जाओगे।
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो तो कमजोर हो जाओगे ।
अगर खुद को ताकतवर सोचते हो तो ताकतवर हो जाओगे ।
सब कुछ अपनी सोच पर निर्भर करता है ।
संस्कृत में सूक्ति आती है-
याद्दशी भावना यस्य
सिर्द्धी भवति तादृशी ।
जिसकी जैसी प्रबल भावना होती है वो आदमी वैसा बन जाता है ।
वृद्धावस्था, कमजोरी, इंद्रिय क्षीणता जितनी उम्र से नहीं आती, उतनी आदमी की सोच से आती हैं ।
आप देखे, तीर्थंकर कभी वृद्ध नहीं होते, रोग ग्रस्त नहीं होते ।
इसमें उनका अतिशय तो होता ही है, साथ ही स्ट्रांग विल पावर का भी असर होता है ।
आज भी कई 70-80 वर्ष के बुजुर्ग दौड़ लेते हैं,जवानों से भी अधिक काम कर लेते हैं । जब तक बुढ़ापे को आपका माइंड नहीं पकड़ेगा, तब तक आप बूढ़े नहीं हो सकते ।
आप देखिए जब तक किसी महिला के नू याने पुत्रवधू न आवे तब तक उसके सारे अंग ठीक चलेंगे । ज्यों ही घर में बहू आती है । 6 महीने में ही घुटने में दर्द शुरू हो जाएगा। यह साइकोलॉजी है ।
वो यह कि घर में काम करने वाला आ गया ।
सास,बहू को एक दूसरे का सहयोगी होना चाहिए ।
सास, सवेरे पांच बजे जग जाएगी और बहू जगेगी 7 बजे । तब सास का स्पीकर चालू हो जाना है कलियुगी बहुओं को सुनाने लगेगी।
इतना करने की बजाय, सवेरे का नाश्ता, स्वयं बना ले । तो शरीर का व्यायाम भी हो जाएगा । घर में शांति भी रहेगी ।
बहू को भी लगेगा सास मेरा सहयोग कर रही है ।
उस स्थिति में वो सास को नहीं छोड़ेगी ।
हर महिला को हाथ पैर चलाते हुए एक टाइम का भोजन तो अवश्य अपने हाथों से बनाने का विवेक रखनी चाहिये । तभी वो घर की मालकिन रह सकेगी ।
घर में पुरुष को तीनों टाइम गरम खाना, टेबुल पर चाहिये । कभी घर का बड़ा आदमी यह सोचता है कि साल में एक बार ही सही सारे परिवार को मैं भोजन,सर्व करूंगा।
कभी तो छोटों को, बड़े आदर देते रहेंगे तो घर में परस्पर सौहार्द भाव बढ़ेगा ।
घर के नौकर को भी प्यार से रखना सीखिए । ताकि वो आपके घर की सुरक्षा कर सके ।
धर्म प्रभावना
21 जनवरी को शिवपुरी में जाप और प्रवचन हुआ ।
सभी पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा।
स्थानीय मंत्री श्री राजीव जी ने कहा कि आप आगे भी यथावसर शिवपुरी को लाभ देने अवश्य पधारें ।
आचार्य प्रवर ने प्रवचन उठते ही विहार कर दिया । एस.एस.जैन सभा के भाई-बहिन पहुंचाने साथ चले।
स्थानीय युवा मंडल तथा इधर नररत्न श्री तनुजी जी,संजय जी आदि बहुत से भाई-बहन पूरे विहार में साथ चलते रहे ।
आज दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा ।
लुधियाना के जैन-जैनेत्तर सभी भाई-बहन गुरु दर्शन का लाभ एवं चर्चा करने आते रहे ।
जालंधर से परम गुरुभक्त अरिहंत स्टार श्री रतनलाल जी एवं महिलारत्न श्री शीला जी, मुकेश जी आदि गुरु चरणों में पहुंचे । दिनभर सेवा का लाभ लिया । इनकी भक्ति भावना सराहनीय है।
गौशाला
जालंधर गौशाला का काम चल रहा है । निरंतर प्रगति पर है आपका सहयोग ही उसे यथाशीघ्र चालू करा सकता है ।
दान दीजिये महान लाभ उठाइये ।
श्री विमल कुमार जी सेठिया बीकानेर, सेठिया परिवार के शुभ काम की सफलता के उपलक्ष में 21000 रुपये गौशाला के लिए प्राप्त हुए। धन्यवाद ।
आप दान दीजिये, और इस भव,परभव दोनों को सफल बनाइये ।
22 जनवरी का प्रवचन सिविल लाइन गली नंबर 3 ग्रीन पार्क के स्वतंत्र प्लॉट 107 नंबर में होना संभावित है ।
प्रवचन का विषय होगा- हैप्पी होम ।
22 को ही मध्याह्न में सुंदरनगर जैन स्थानक पधारना संभावित है।
23-24-25-26 जनवरी को चार प्रवचन सुंदरनगर जैन स्थानक में होने की संभावना है ।
अधिक से अधिक लाभ दिरावें ।
श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ सदा जयवंत हों