18 जनवरी न्यू टैगोर नगर

परमात्मा: दिल खोलते हैं
जैनाचार्य श्री ज्ञानचन्द्र जी म.सा.
बुद्धिमान इंसान आपका दिमाग खोल देता है ।
सुंदर इंसान आपकी आंखें खोल देता है ।
लेकिन परमात्मा आपका दिल खोल देता है ।
अतः परमात्मा की भक्ति करिये।
आधुनिक युग,सेंसर का आ चुका है ।
सेंसर लगने पर पत्थर काटने वाली मशीनों के बीच हाथ भी आ जाए तो वो कटता नहीं है ।
सेंसर, मशीन को ब्लॉक कर देता है ।
अब समय ऐसा आ रहा है कि डॉक्टर होगा अमेरिका में और मरीज होगा इंडिया के हॉस्पिटल के थिएटर में । वो वहां बैठे-बैठे यहां के मरीज का ऑपरेशन कर देगा ।
आज भी विदेशों में बिना ड्राइवर की गाड़ियां ऊपर के सेटेलाइट के कंट्रोल से चल रही है ।
इसी तरह परमात्मा की भक्ति करने पर भक्त के भी सुरक्षा सेंसर लग जाते हैं । जो उसे हर समस्या से बचाते हैं ।
भक्ति के साथ आचरण भी हो ।
किसी का पैसा दबाना नहीं ।
कर्ज लिया है तो उसे हर हाल में अगर हमारे पास देने का है तो देकर चुकता किया जाए ।
रास्ते में पड़ी वस्तु चाहे पैसा हो, या फिर कोई आभूषण हो, जिसका हो उसको दे दो ।
अन्यथा दान पेटी में डाल दो।
अपने घर नहीं लाना ।
अपने पहने जैसे एक नई ड्रेस किसी जरूरतमंद को दान देना।
आदि कई नियम सभी को कराया ।
सभी ने संकल्प ग्रहण किया ।
15 मिनट प्रभु स्मरण का आव्हान किया,जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
दोस्ती के लिए बोलते हुए आचार्य श्री ने कहा- दोस्ती वनवे हो । प्रतिफल की आशा नहीं रखनी चाहिए । तभी दोस्ती निभती है।
बंदर की तरह किसी का घाव कुरेदने की आदत न रखी जाए।
अन्यथा किसी दिन स्वयं का विनाश हो जाएगा ।
सत्ता, संपत्ति, समय सही जगह लगाइये ।
संत भगवान के प्रतिनिधि होते हैं
जो आपको भगवान तक पहुंचने का रास्ता दिखाते हैं ।
धर्म प्रभावना
18 जनवरी को नररत्न श्री वीरेंद्र जी शोभित जी जैन की फैक्ट्री पर आचार्य प्रवर का प्रवचन हुआ । सैकड़ों की संख्या में भाई-बहन उपस्थित थे ।
आचार्य प्रवर ने प्रवचन के साथ ही कई नियम भी कराएं ।
सभी ने हाथ खड़ा करके संकल्प ग्रहण किया ।
प्रवचन के पश्चात गौतम प्रसादी की व्यवस्था भी श्री वीरेंद्र जी सरिता जी जैन परिवार की तरफ से रही । आपकी भक्ति एवं उत्साह सराहनीय रहा ।
आचार्य प्रवर मध्यान्ह में वहां से विहार कर शिवपुरी जैन स्थानक में पधारे ।
शिवपुरी का नवयुवक मंडल प्रधान गौरव जी जैन,राजीव जी,प्रदीप जी,अमित जी,दिनेश जी,प्रवीण जी,राजीव जी,अनिल जी,प्रदीप जी विहार में साथ चले। अगुवानी हेतु एस.एस जैन सभा के पदाधिकारी गण सामने पहुंचे।
आचार्य प्रवर ने जैन स्थानक में प्रवेश करने के साथ ही संघपति शब्द का क्या अर्थ होता है यह विलक्षण तरीके से समझाया ।
19 जनवरी का प्रवचन प्रातः 8:30 से 9:45 तक जैन स्थानक शिवपुरी में होना संभावित है ।
गौशाला
हमारी पूरी कोशिश है जालंधर गौशाला शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ हो । काम चालू है आपका दान हमारे उत्साह को बढ़ा रहा है। जल्दी ही पशु सुरक्षा को प्राप्त करेंगे ऐसा प्रयास है ।
प्राप्त दानराशि-श्री अजीत जी सकलेचा प्रतापनगर जयपुर-21000
श्री रमेश कुमार जी जैन-11000
प्राप्त हुए बहुत बहुत धन्यवाद।
श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ सदा जयवंत हों