17 जनवरी ऋषि नगर लुधियाना तुम दुनिया में रहो जैनाचार्य श्री ज्ञानचन्द्र जी म.सा.

17 जनवरी ऋषि नगर लुधियाना
तुम दुनिया में रहो
जैनाचार्य श्री ज्ञानचन्द्र जी म.सा.
कोशिश करो कि दुनियां में तुम रहो ।
लेकिन तुम में दुनियां न रहे ।
किश्ती, पानी में तब तक तैरती है
जब तक पानी में रहती है
पानी, जब किश्ती में आ जाता है
तो डूब जाती है ।
इंसान को शांति से जीने के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है अपने में ठहरने की आवश्यकता है ।
अगर दुनिया की बातों के अनुसार चलोगे तो वो न जीने देगी न मरने देंगी ।
हमें दूसरों से ऊपर उठने के लिए, दूसरों से अधिक धन कमाने के लिए नहीं दौड़ना है ।
बल्कि अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए काम करना है ।
व्यापार कर रहे हैं तो कमाई हो जाए तब भी चलेगा, नहीं हो तब भी चलेगा ।
खानी तो दो रोटी ही है ।
भरना तो पेट ही है ।
कोई चांदी सोने से तो भरेंगे नहीं।
फिर परेशान क्यों होना ।
छोटी सी जिंदगी है, कल आए या नहीं इसका पता नहीं । अतः कल के लिए आज परेशान होना बुद्धिमता नहीं है ।
आज सुख शांति के साथ जिए ।
हमारे जीवन की नौका में बाहर का पानी न आ जाए इसके लिए नाविक चाहिये जो दोनों पतवार चलाता रहे ।
वो होते हैं संत जन ।
संतों की शरण में आते रहिए। सत्संग का लाभ लेते रहिए ।
जप तप, त्याग नियम की पतवार चलाते रहिए । जिंदगी आनंदमय बन जाएगी ।
धर्म प्रभावना
17 जनवरी को ऋषि नगर में प्रवचन दिया गया । उसमें कहा गया कि दुनियां की आसक्ति से दूर रहो ।
आज का प्रवचन नररत्न श्री प्रवीण जी पूनम जी के यहां हुआ।
आपकी धर्म भावना सराहनीय है।
आचार्य प्रवर इनके यहां से विहार कर मार्गवर्ती अनेक भक्तों की भावना को ध्यान में रखते हुए उनके घरों में पगलिए किए ।
फिर नररत्न श्री वीरेंद्र जी जैन के घर पधार गए ।
18 जनवरी का प्रवचन इनकी फैक्ट्री वी के इंडस्ट्रीज 5399 आनंद नगर 22 फीट रोड, नियर गुरुद्वारा दुखनिवारण हैबोवाल में होना संभावित है ।
अधिक से अधिक लाभ लेवें ।
आज शिवपुरी एस.एस जैन सभा के प्रधान श्री विनीत जी जैन महामंत्री श्री राजीव जी जैन, अशोक जी जैन,सतीश जी जैन आदि गणमान्य जन आचार्य प्रवर की सेवा में शिवपुरी पधारने की विनंती लेकर उपस्थित हुए । आचार्य प्रवर ने 19-20-21 तीन प्रवचनों के लिए शिवपुरी के लिए स्वीकृति प्रदान की ।
और 22 जनवरी रविवारीय प्रवचन नररत्न श्री तनुज जी श्वेता जी जैन एवं नररत्न श्री संजय जी श्रुति जी जिंदल के आग्रह पूर्ण निवेदन पर सिविल लाइन के लिए स्वीकृत किया गया ।
प्रवचन का विषय होगा- हैप्पी होम ।
गौशाला के लिए प्रबुद्धजीवी नररत्न श्री मोतीलाल जी महिलारत्न श्री आशा जी चौरडिया ने अपने शादी के पचासवें वर्ष याने कि गोल्डन जुबली पर 50 हजार जालंधर गौशाला में प्रदान किए । तदर्थ धन्यवाद ।
श्री चौरडिया दंपत्ति सुकृत्य कार्यों में दिल खोलकर दान कर रहे हैं ।
आपकी गुरुभक्ति, धर्म भावना एवं दान की निरंतरता प्रेरणादायक है ।
हम उनके दीर्घायु जीवन की शुभ कामना करते हैं ।
आप भी इनसे प्रेरणा लेकर अवश्य अवश्य दान देकर जीवन धन्य बनावें । और गौशाला को प्रारंभ करने में सहयोग करावें ।
श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ सदा जयवंत हों